Pages

पाठक ही महत्वपूर्ण है, वही आपकी कहानी को ज़िन्दा रखेगा– पंकज सुबीर


(लन्दन) प्रवासी हिन्दी साहित्य किसी भी तरह से मुख्यधारा के साहित्य से कमतर नहीं है। बेशक फ़िलहाल इसकी बहुत चर्चा नहीं हो रही है, मगर इस बात का इत्मिनान रखिये कि आपकी कहानियां पाठक पहचान रहे हैं। लेखक के लिये पाठक ही महत्वपूर्ण है, वही आपकी कहानी को ज़िन्दा रखेगा। यह कहना था कथा यूके द्वारा अंतर्राष्ट्रीय इन्दु शर्मा कथा सम्मान से अलंकृत सीहोर के कथाकार पंकज सुबीर का। वे अपने सम्मान के बाद लन्दन के हाउस ऑफ़ कॉमन्स में बोल रहे थे। उन्हें यह सम्मान सामयिक प्रकाशन द्वारा प्रकाशित उनके कहानी संग्रह महुआ घटवारिन एवं अन्य कहानियां के लिये दिया गया।
19वां अंतर्राष्ट्रीय इन्दु शर्मा कथा सम्मान समारोह लन्दन के हाउस ऑफ़ कॉमन्स में सांसद विरेन्द्र शर्मा, सुश्री संगीता बहादुर (मंत्री-संस्कृति, भारतीय उच्चायोग), काउंसलर ज़किया ज़ुबैरी एवं भारतीय उच्चायोग की सुश्री पद्मजा की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर बर्मिंघम के डॉ कृष्ण कन्हैया को उनके वाणी प्रकाशन से प्रकाशित कविता संग्रह किताब ज़िन्दगी की के लिये पद्मानन्द साहित्य सम्मान से विभूषित किया गया। दोनों लेखकों को शॉल, श्रीफल, मानपत्र एवं स्मृतिचिन्ह भेंट किया गया। पंकज सुबीर के मानपत्र का पाठ जय वर्मा ने और डॉ. कृष्ण कन्हैया के मानपत्र का पाठ कथा यू.के. की मुंबई प्रतिनिधि मधु अरोड़ा ने किया।
कथा यू.के. के महासचिव एवं कार्यक्रम संचालक तेजेन्द्र शर्मा ने विषय प्रवर्तन करते हुए कहा,कथा साहित्य की लोकप्रियता का एक कारण यह भी है कि इस में लेखक आसानी से सच भी बोल लेता है और झूठ भी। याद रहे किसी भी देश में यदि साहित्य अपना महत्व खो रहा है तो जल्दी ही वो देश भी अपना अस्तित्व खो देगा। अच्छा साहित्य पढ़ने वाले और लिखने वाले – दोनों को बेहतर इन्सान बनाता है
स्वागत भाषण देते हुए कथा यू.के. की संरक्षक ज़किया जुबैरी ने पंकज सुबीर की कहानी दो एकान्त एवं डॉ.कृष्ण कन्हैया की कविताओं पर चर्चा की एवं प्रवासी साहित्य पर बात करते हुए कहा - मुझे विश्वास है कि जिसे प्रवासी साहित्य कहा जाता है उसे अपना सही मुकाम अवश्य हासिल होगा। आज हमारे पास ऐसे महत्वपूर्ण कथाकार, कवि, नाटककार मौजूद हैं जो भारत की मुख्यधारा के लेखकों के समक्ष आसानी से खड़े हो सकते हैं।
भारत के कार्यकारी उच्चायुक्त डॉ. विरेन्द्र पॉल का सन्देश उनकी अनुपस्थिति में हिन्दी एवं संस्कृति अधिकारी श्री बिनोद कुमार ने पढ़ा।
वन्दना मुकेश शर्मा ने कृष्ण कन्हैया को एक सजग तथा जीवन मूल्यों का रक्षक रचनाकार बताया। उनके आलेख का पाठ लेस्टर की कथाकार नीना पॉल ने किया।
कृष्ण कन्हैया ने सम्मान प्राप्त करने के पश्चात कथा यूके के निर्णायक मण्डल का धन्यवाद करते हुए कहा, मेरी कोशिश रहेगी कि मैं हिन्दी की सेवा में प्रयत्नशील रहूं। ये पल मेरे लिये धरोहर के समान हैं।
डॉ. कविता वाचक्नवी ने पंकज सुबीर के कहानी संग्रह पर चर्चा करते हुए कहा, इन कहानियों में आज के समय की विद्रूपताएं सामने आई हैं। पंकज सुबीर एक सशक्त कथाकार हैं। भाषा एवं शिल्प पर स्थानीयता का प्रभाव भी उनकी कहानियों में देखने को मिलता है।
नेहरू केन्द्र की निदेशक संगीता बहादुर ने भरोसा दिलाया कि हिन्दी को भविष्य भाषा बनने से कोई नहीं रोक सकता। तेजेन्द्र शर्मा और कथा यू..के. ब्रिटेन में हिन्दी का परचम थामें हुए हैं।
सुश्री पद्मजा ने कहा कि कहानी लेखक की नहीं होती, उस पर पाठक का अधिकार होता है। साहित्य का मुख्य मक़सद मनुष्य की अन्तरआत्मा को ऊपर उठाना है।
सांसद श्री विरेन्द्र शर्मा ने कहा कि, यहां ब्रिटेन में हिन्दी के लिये बहुत अच्छा काम हो रहा है। हिन्दी हमारे मुल्क़ की भाषा है और हमें उस पर गर्व है। मुझे विश्वास है कि पंकज सुबीर यहां से कुछ सुनहरी यादें साथ ले कर जाएंगे।
अन्त में संस्था के अध्यक्ष कैलाश बुधवार ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस अवसर पर मोहन राणा, विजय राणा, दिव्या माथुर, उषा राजे सक्सेना, डॉ. कृष्ण कुमार, कादम्बरी मेहरा, अरुण सभरवाल, साथी लुधियानवी, शिखा वार्ष्णेय, डॉ. श्याम मनोहर पाण्डेय, के.बी.एल. सक्सेना, डॉ. महीपाल वर्मा, रमा जोशी, स्वर्ण तलवाड़, परवेज़ मुज़्ज़फ़र, नरेन्द्र ग्रोवर, सुरेन्द्र कुमार, आदि साहित्यकारों सहित बड़ी संख्या में श्रोतागण उपस्थित थे।
तेजेन्द्र शर्मा
महासचिव कथा यू.के.


अंतर्राष्ट्रीय साहित्यिक पत्रिका हिन्दी चेतना का विमोचन






सीहोर, कैनेडा से प्रकाशित अंतर्राष्ट्रीय साहित्यिक पत्रिका का विमोचन नागरिक बैंक के पूर्व अध्यक्ष तथा संचालक श्री प्रकाश व्यास, नागरिक बैंक पूर्व अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल तथा समाजसेवी श्री अनिल पालीवाल ने किया। इस अंक का अतिथि सम्पादन साहित्यकार पंकज सुबीर ने किया है। सर्वप्रथम अतिथियों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर पत्रिका के सम्पादक पंकज सुबीर का स्वागत किया। पत्रिका के विशेषांक के बारे में बोलते हुए पंकज सुबीर ने कहा कि हिन्दी चेतना का यह विशेषांक नई सदी की कहानी पर केन्द्रित है। नई सदी में जो कहानीकार सामने आये तथा जो नई कहानी सामने आई है उस पर यह विशेषांक केन्द्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि हिन्दी चेतना का प्रकाशन वैसे तो कैनेडा से किया जाता है किन्तु यह हिन्दी की एक महत्त्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय साहित्यिक पत्रिका है। मुख्य अतिथि प्रकाश व्यास ने कहा कि पंकज सुबीर ने साहित्य के क्षेत्र में कई उल्लेखनीय उपलब्धियाँ अर्जित की हैं तथा सम्पादक के रूप में उनके पहले कदम का भी हिन्दी साहित्य में स्वागत किया जायेगा ऐसी पूरी उम्मीद है। तत्पश्वात सभी अतिथियों ने करतल ध्वनि के बीच हिन्दी चेतना के विशेषांक का विमोचन किया। इस अवसर पर पत्रिका का शब्द संयोजन तथा डिजाइनिंग करने वाले सनी गोस्वामी तथा शहरयार अमजद खान का भी स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन जयंत शाह ने किया। इस अवसर पर सर्वश्री उमेश शर्मा, चंद्रकांत दासवानी, सुनील भालेराव, हितेन्द्र गोस्वामी, संजय धीमान, श्रवण मावई, राजेंद्र शर्मा, सनी गोस्वामी, शहरयार अमजद खान, प्रशांत जोशी आदि उपस्थित थे।

हिंदी चेतना - अंक अक्टूबर २०१३ - ''नई सदी का कथा समय" विशेषांक



श्री श्‍याम त्रिपाठी एवं डॉ सुधा ढींगरा के संपादन में कैनेडा से प्रकाशित त्रैमासिक साहित्यिक पत्रिका 'हिन्‍दी चेतना' का अक्‍टूबर दिसम्‍बर अंक ' ''नई सदी का कथा समय" विशेषांक अब उपलब्‍ध है। इसके अतिथि सम्‍पादक हैं श्री पंकज सुबीर तथा यह नई सदी की हिंदी कहानी पर केन्द्रित है।इसमें पढ़िए:

  • पिछले 13 वर्षों का प्रतिनिधित्व करने वाली चार कहानियाँ।
  • स्त्री लेखन की प्रतिनिधि कहानी (चयन : सुप्रसिद्ध कहानीकार विमल चन्द्र पाण्डेय ।)
  • पुरुष लेखन की प्रतिनिधि कहानी (चयन : सुप्रसिद्ध कहानीकार मनीषा कुलश्रेष्ठ।)
  • प्रवासी स्त्री तथा पुरुष लेखन की प्रतिनिधि कहानियाँ (चयन : सुप्रसिद्ध आलोचक साधना अग्रवाल।)
  • इन चारों कहानियों के माध्यम से अपने समय की पड़ताल करते हुए चार आलेख।
  • दूसरी परम्‍परा के सम्‍पादक डॉ. सुशील सिद्धार्थ से सुधा ओम ढींगरा का विशेष साक्षात्कार ।
  • नई सदी के कथा समय पर युवा आलोचक वैभव सिंह का आलेख।
  • नई सदी के तेरह साल और हिन्दी किस्सागोई युवा कथाकार गौतम राजरिशी का आलेख।
  • प्रवासी हिन्दी कहानी की नई सदी, वरिष्ठ कथाकार तेजेन्द्र शर्मा तथा अर्चना पैन्यूली के आलेख।
  • नई सदी में सामने आई प्रवासी कहानी पर साहित्यकारों के बीच गोलमेज परिचर्चा।
  • कहानीकार विवेक मिश्र  के संयोजन में कथाकारों, सम्‍पादकों तथा आलोचकों के बीच परिचर्चा।
  • ''नई सदी की सबसे पसंदीदा दस कहानियाँ'' साहित्‍यकारों की पसंदीदा 10 कहानियाँ साथ में सम्‍पादकीय, आख़िरी पन्‍ना, साहित्यिक समाचार और भी बहुत कुछ।


हिंदी चेतना के इस अंक को पढने के लिए यहाँ क्लिक करें.
पत्रिका को आन लाइन पढने के लिए यहाँ क्लिक करें.



आपकी प्रतिक्रिया हमें प्रेरणा प्रदान करती है। कृपया निःसंकोच हमें अपने विचारों से अवगत कराएं।

पंकज सुबीर को अंतर्राष्ट्रीय इंदू शर्मा कथा सम्मान




कथा (यू के) के अध्यक्ष एवं प्रतिष्ठित मीडिया हस्ती श्री कैलाश बुधवार ने लंदन से सूचित किया है कि वर्ष 2013 के लिए अंतर्राष्ट्रीय इंदु शर्मा कथा सम्मान कथाकार, उपन्यासकार और कैनेडा की त्रैमासिक पत्रिका हिन्दी चेतना के सह संपादक श्री पंकज सुबीर को उनके सामयिक प्रकाशन से 2012 में प्रकाशित कहानी संग्रह महुआ घटवारिन और अन्य कहानियाँ पर देने का निर्णय लिया गया है। यह सम्मान उन्हें लन्दन के हाउस ऑफ कॉमन में दिया जायेगा। 
(पंकज सुबीर के अतिरिक्त Ajay NavariaManisha Kulshreshtha Prem Bhardwaj एवं विवेकानन्द के कहानी संग्रह अंतिम पाँच की दौड़ तक पहुंचे। विजेता का चुनाव करने में निर्णायकों को ख़ासी कठिनाई का सामना करना पड़ा। )

हिंदी चेतना - अंक जुलाई २०१३


मित्रों हिन्‍दी चेतना का जुलाई-सितम्‍बर 2013 अंक प्रकाशित हो गया है । साहित्‍य की सारी विधाओं को स्‍थान देने का प्रयास हिन्‍दी चेतना के संपादक मंडल ने किया है । कहानियांसाक्षात्‍कारव्‍यंग्‍य,कविताएंग़ज़लेंआलेखआपके पत्र और भी बहुत कुछ समेटे है हिन्‍दी चेतना का ये नया अंक । पढ़ें और अपनी बेबाक रायअपने अमूल्‍य सुझावों से हमें अवगत कराएं ।


हिंदी चेतना के इस अंक को पढने के लिए 'यहाँ क्लिक करें.'
पत्रिका को आन लाइन पढने के लिए 
'यहाँ क्लिक करें'.

डॉ सुधा ओम ढींगरा जी का साक्षात्कार



डॉ सुधा ओम ढींगरा जी का साक्षात्कार पंकज सुबीर जी द्वारा लिया गया। एक से एक बढ़िया और सटीक सवाल और सधे हुए स्पष्ट जवाब। पढने के लिए यहाँ क्लिक करें।

प्रेषक: अभिनव शुक्ल

"हिन्दी चेतना" का सदस्यता पत्र

कई पाठकों ने इच्छा प्रगट की थी, वे हिन्दी चेतना के सदस्य बनना चाहते हैं पर हिन्दी चेतना की पीडीऍफ़ से वे उसका सदस्यता पत्र निकाल नहीं सकते। अब आप www.shabdankan.com से "हिन्दी चेतना" का सदस्यता पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। हम भरत तिवारी जी के आभारी हैं जिन्होंने शब्दांकन में इसकी सुविधा प्रदान की।

हिंदी चेतना - अंक अप्रैल 2013




पत्रिका का नया अंक आपके सामने है. आशा है आपको पसंद आएगा. पाठकों का स्नेह "हिंदी चेतना' का सबसे बड़ा संबल है. आपकी प्रतिक्रियाएं हमारी पूरी टीम को प्रोत्साहित करती हैं. अतः दिल खोल कर अपने मन की बात कहें. 



प्रतिष्ठित वागीश्वरी पुरस्कार से हिन्दी चेतना के सह सम्पादक पंकज सुबीर, वसंत सकरगाए तथा अखिलेश पुरस्कृत





समाचार संकलन चन्‍द्रकांत दासवानीभोपाल -( 1 अप्रैल 2013)  सरकार को चाहिए कि पुरस्कार में केवल पुस्तकें भेंट की जाए चाहे वो पहलवान को ही क्यों न दी जाए, किताब पढऩे से पहलवान कमजोर नहीं होगा किताब कभी एक्सपायर नहीं होती है और न ही यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती है। यह बात साहित्य अकादमी पुरस्कार से विभूषित देश के वरिष्ठ कवि श्री चन्द्रकांत देवताले ने भोपाल में मप्र हिन्दी साहित्य सम्मेलन तथा मायाराम सुरजन फाउण्‍डेशन द्वारा आयोजित वागीश्वरी पुरस्कार समारोह में कही। इस अवसर पर कथाकार पंकज सुबीर, लेखक चित्रकार अखिलेश तथा युवा कवि वसंत सकरगाए को समारोह पूर्वक वागीश्वरी पुरस्कार प्रदान किया गया।
भोपाल स्थित राष्‍ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं शोध संस्‍थान के सभागार में दिनांक 30 मार्च 2013 को आयोजित गरिमामय कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री चन्द्रकांत देवताले ने कहा कि रचनाकारों का सम्मान करना जरुरी है इससे उनका हौसला बढ़ता है साथ ही इस बात का भी पता चलता है कि समाज की निगाह उनके लेखन पर है। साथ ही रचनाकारों को भी ये समझना चाहिये कि पुरस्‍कार एवं सम्‍मान एक बड़ी चुनौती होती है अपने आप के लिये । कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि पूर्व पुलिस महानिदेशक आरपी मिश्रा ने वरिष्ठ पत्रकार मायाराम सुरजन फाउण्डेशन द्वारा हिन्दी साहित्य जगत के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि स्व. मायाराम जी के कार्यों को जनता तक पहुंचाना हम सभी का दायित्व बनता है अच्छी बातों को सदा समाज तक पहुंचना ही चाहिए। सुप्रसिद्ध कवि श्री प्रयाग शुक्‍ल ने कहा कि मायाराम सुरजन फाउण्डेशन का कार्य काफी सराहनीय है कला से जुड़े लोगों में संवाद और भी बढऩा चाहिए भोपाल में जो वातावरण है वो देश में कहीं और दिखाई नहीं देता है। इससे पहले मध्यप्रदेश हिन्दी साहित्य सम्मेलन के नव निर्वाचित अध्यक्ष पलाश सुरजन का पुष्‍प गुच्‍छ भेंट कर स्‍वागत किया गया । सम्‍मेलन के महामंत्री प्रो विजय अग्रवाल ने कार्यकम की जानकारी प्रदान की। मायाराम सुरजन फाउण्डेशन के प्रबंध न्यासी ललित सुरजन ने मायाराम सुरजन फाउण्डेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्‍तार से चर्चा की । कार्यक्रम में कथाकार पंकज सुबीर को उनके उपन्‍यास ये वो सहर तो नहीं हेतु, लेखक चित्रकार अखिलेश को उनकी पुस्‍तक दरसपोथी तथा युवा कवि वसंत सकरगाए को काव्‍य संग्रह निगहबानी में फूल के लिये वागीश्वरी पुरस्कार प्रदान किया गया। तीनों को पुरस्‍कार के रूप में शाल श्रीफल सम्‍मान पत्र तथा इक्‍यावन सौ रुपये की सम्‍मान राशि प्रदान की गई । इस अवसर पर अक्षर पर्व के स्‍व. मायाराम सुरजन पर केन्द्रित विशेषांक तथा मप्र हिन्‍दी साहित्‍य सम्‍मेलन द्वारा वागीश्‍वरी पुरस्‍कार पर विशेष रूप से प्रकाशित विवरणिका का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया। अक्षर पर्व की संपादक सर्वमित्रा सुरजन ने विमोचन कराते हुए अक्षर पर्व की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार श्री मुकेश वर्मा द्वारा किया गया, आभार वसुधा संपादक राजेन्‍द्र शर्मा ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में मायाराम सुरजन फाउण्डेशन द्वारा बनाई गई वेव साइट का भी लोकापर्ण किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्‍या में साहित्‍यकार उपस्थित थे ।

'हिन्दी चेतना' के अक्तूबर अंक 'लघुकथा विशेषांक' का पुस्तक स्वरूप

मित्रो, उत्तरी अमेरिका की त्रैमासिक पत्रिका 'हिन्दी चेतना' के अक्तूबर अंक 'लघुकथा विशेषांक' को पुस्तक स्वरूप में पाठकों के सम्मुख लाने का बीड़ा अयन प्रकाशन ने उठाया। विशेषांक को किताब के रूप में लाने का 'हिन्दी चेतना' का यह प्रथम प्रयास है। दिल्ली पुस्तक मेले में अयन प्रकाशन के स्टाल नम्बर 119 और हॉल नंबर 12 में यह पुस्तक उपलब्ध होगी।


हिंदी चेतना के सह संपादक श्री पंकज सुबीर को वागीश्वरी सम्मान