Pages

ढींगरा फ़ेमिली फ़ाउण्डेशन-हिन्दी चेतना अन्तर्राष्ट्रीय सम्मान समारोह टोरेण्टो ( कैनेडा) में आयोजित







ढींगरा फ़ेमिली  फ़ाउण्डेशन-हिन्दी चेतना अन्तर्राष्ट्रीय सम्मान समारोह स्कारबरो सिविक सेण्टर काउन्सिल  चैम्बर्स ,ओण्टेरियो कैनेडा 26जुलाई , 2014 को आयोजित हुआ । इस समारोह में ,समग्र साहित्य अवदान हेतु वरिष्ठ साहित्यकार प्रो हरिशंकर आदेश ,कथा सम्मान(उपन्यास-कामिने काय कान्तारेके लिए श्री महेश कटारे तथा कथा सम्मानकहानी-संग्रह उत्तराaयणहेतु सुदर्शन प्रियदर्शिनी को सम्मानित किया गया।इसी कार्यक्रम  में  डॉ सुधा ओम ढींगरा के कविता संग्रह सरकती परछाइयाँ),कौन सी ज़मीन अपनीकहानी-संग्रहके  असमिया अनुवाद(कुनखन आपून भूमि)  का विमोचन किया  गया ।इस अवसार पर हिन्दी चेतना के मुख्य सम्पादक श्री श्याम त्रिपाठी,ढींगरा फ़ाउण्डेशन  की उपाध्यक्ष डॉ सुधा ओम ढींगरा  तथा हिन्दी चेतना के सह सम्पादक सर्वश्री रामेश्वर काम्बोजहिमांशु’, पंकज सुबीर और अभिनव शुक्ल उपस्थित थे ।
स्कारबरो सिविक सेण्टर में आयोजित एक गरिमामय समारोह में  वर्ष-2013 के सम्म्मान प्रदान किए गए । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथिगण  श्री बास बाल किशोर एम पी  पी), श्री  रेमण्ड चो काउन्सलर-टोरन्टो),   श्री जो ली(काउन्सलरमार्ख़म), सुश्री मित्ज़ी हन्टर(वित्त सहायक  राज्य मन्त्री)  उपस्थित थे । तीनों सम्मानित रचनाकारों को शाल श्रीफल सम्मान पत्रस्मृति-चिह्न एवं सम्मानराशि स्वरूप 500 डालरभेंट किए गए। इस अवसर पर  ऑण्टेरियो प्रशासन की ओर से भी तीनों सम्मानित रचनाकारों को प्रशस्ति-पत्र भेंट किए गए।
इस अवसर पर  उद्बोधन में  कौन्सुलेट श्री अखिलेश मिश्र ने हिन्दी-चेतना के द्वारा  हिन्दी-प्रचार-प्रसार कार्य की सराहना की । श्री बास बाल किशोर  ने अपने पूर्वजों के द्वारा भाषा की अस्मिता के लिए किए गए संघर्षो  का बहुत भावुकता से उल्लेख किया ।श्री श्याम त्रिपाठी ने हिन्दी चेतना की विकास यात्रा  का उल्लेख किया। फ़ाउण्डेशन के कार्य को डॉ सुधाओम ढींगरा ने हिन्दी को जन-जन तक पहुँचाने के  संकल्प का विनम्र प्रयास बताया । सम्मानित साहित्यकार श्री महेश कटारे ने कहा कि हिन्दी चेतना  एक सेतु का काम कर रही है जो समग्र भारतीय भाषाओं की सामासिक और समाहारी चेतना की प्रतीक है। सुदर्शन प्रियदर्शिनी ने कहा कि हिन्दी को बनाए रखने के लिए ज़रूरी है कि आने वाली पीढ़ी को अपनी भाषा से दूर न किया जाए।
हिन्दी चेतना टीम के सदस्यों को भी स्मृति-चिह्न भेंट किए गए। इस आयोजन के अवसर पर बड़ी संख्या में हिन्दी प्रेमी और साहित्यकार उपस्थित थे ।

हिंदी चेतना - अंक जुलाई २०१४


संरक्षक एवं प्रमुख सम्‍पादक श्‍याम त्रिपाठी , तथा सम्‍पादक डॉ. सुधा ओम ढींगरा के सम्‍पादन में कैनेडा से प्रकाशित त्रैमासिक साहित्यिक पत्रिका 'हिन्‍दी चेतना' का जुलाई-सितम्‍बर2014 अंक अब उपलब्‍ध है; जिसमें हैं 
  • डॉ मारिया नेज्‍येशी का साक्षात्कार, 
  • रीता कश्‍यप , रजनी गुप्‍त, आस्‍था नवल, नीरा त्‍यागी की कहानियाँ,  
  • कहानी भीतर कहानी- सुशील सिद्धार्थ,
  • विश्व के आँचल से- साधना अग्रवाल,  
  • पहलौठी किरण में शैली गिल की पहली कहानी, 
  • शशि पाधा का संस्‍मरण, 
  • सौरभ पाण्‍डेय की ग़ज़लें,  
  • शशि पुरवार, रश्मि प्रभा, सरस दरबारी, रचनाश्रीवास्‍तव , ज्‍योत्‍स्‍ना प्रदीप, सविता अग्रवाल सवि की कविताओं के अतिरिक्त 
  • सतीश राज पुष्‍करणा , उर्मिला अग्रवाल, हरकीरत हीर के हाइकु, 
  • कमलानाथ का व्यंग्य, 
  • बालकृष्‍ण गुप्‍ता गुरू, मनोज सेवलकर , मधुदीप तथा डॉ पूरन सिंह की लघुकथाएँ, । 
  • भाषांतर अमृत मेहता, ओरियानी के नीचे रेनु यादव, साथ में 
  • पुस्तक समीक्षा- देवी नागरानी (डॉ. कमलकिशोर गोयनका की प्रेमचंद पर पुस्‍तक) , 
  • रघुवीर ( सन्‍तोष श्रीवास्‍तव का यात्रा संस्‍मरण) सुधा गुप्‍ता,  
  • पंकज सुबीर ( गीताश्री का कहानी संग्रह),  
  • दृष्टिकोण- सिराजोदीन, 
  • नव अंकुर- अदिति मजूमदार , 
  • साहित्यिक समाचार,  
  • चित्र काव्यशाला, विलोम चित्र काव्यशाला, 
  • अविस्‍मरणीय,  
  • आख़िरी पन्ना और भी बहुत कुछ। 

यह अंक अब ऑनलाइन उपलब्‍ध है, पढ़ने के लिये नीचे दिये गये लिंक पर जाएँ । 
 ऑन लाइन पढ़ें 
http://issuu.com/hindichetna/docs/colour_hindi_chetna_july_september_ 
http://www.slideshare.net/hindichetna/colour-hindi-chetna-july-september-2014 
 
वेबसाइट से डाउनलोड करें 
http://www.vibhom.com/hindi%20chetna.html 
 
वेबसाइट पर ऑनलाइन पढ़ें 
http://www.vibhom.com/hindichetna.html 
 
फेस बुक पर 
http://www.facebook.com/people/Hindi-Chetna/100002369866074 
 
ब्‍लाग पर 
http://hindi-chetna.blogspot.com/ 
http://www.vibhom.com/blogs/ 
http://shabdsudha.blogspot.in/ 
 
हिन्दी चेतना टीम