Pages

पंकज सुबीर को अंतर्राष्ट्रीय इंदू शर्मा कथा सम्मान




कथा (यू के) के अध्यक्ष एवं प्रतिष्ठित मीडिया हस्ती श्री कैलाश बुधवार ने लंदन से सूचित किया है कि वर्ष 2013 के लिए अंतर्राष्ट्रीय इंदु शर्मा कथा सम्मान कथाकार, उपन्यासकार और कैनेडा की त्रैमासिक पत्रिका हिन्दी चेतना के सह संपादक श्री पंकज सुबीर को उनके सामयिक प्रकाशन से 2012 में प्रकाशित कहानी संग्रह महुआ घटवारिन और अन्य कहानियाँ पर देने का निर्णय लिया गया है। यह सम्मान उन्हें लन्दन के हाउस ऑफ कॉमन में दिया जायेगा। 
(पंकज सुबीर के अतिरिक्त Ajay NavariaManisha Kulshreshtha Prem Bhardwaj एवं विवेकानन्द के कहानी संग्रह अंतिम पाँच की दौड़ तक पहुंचे। विजेता का चुनाव करने में निर्णायकों को ख़ासी कठिनाई का सामना करना पड़ा। )

1 टिप्पणियाँ:

Vindu babu said...

आदरणीय पंकज सुबीर जी आपको इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए बहुत बधाइयां..
आपने हमसब का मान बढाया है।
सादर

Post a Comment