27 अक्तूबर 2012 को सरकारी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल बनीखेत ( डल्हौजी) , हिमाचल के सभागार में ‘पंजाबी साहित अकादमी लुधियाना’ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं हिन्दी पंजाबी लघुकथा के समर्थ समालोचक डॉ. अनूप सिंह ने इक्कीसवें अन्तर्राज्यीय लघुकथा सम्मेलन के अवसर पर हिन्दी चेतना त्रैमासिक( मुख्य सम्पादक श्याम त्रिपाठी, सम्पादक-डॉ. सुधा ओम ढींगरा-) के लघुकथा विशेषांक का विमोचन किया । इस अवसर पर इस विशेषांक के सम्पादक द्वय सुकेश साहनी - रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु, हिन्दी पंजाबी के सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. श्याम सुन्दर दीप्ति( प्रो मैडिकल कॉलेज अमृतसर एवं सम्पादक मिन्नी त्रैमासिक पंजाबी) एवं डॉ.सूर्यकान्त नागर ( इन्दौर) भी उपस्थित थे ।
Pages
'हिन्दी चेतना' के लघुकथा विशेषांक का विमोचन
27 अक्तूबर 2012 को सरकारी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल बनीखेत ( डल्हौजी) , हिमाचल के सभागार में ‘पंजाबी साहित अकादमी लुधियाना’ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं हिन्दी पंजाबी लघुकथा के समर्थ समालोचक डॉ. अनूप सिंह ने इक्कीसवें अन्तर्राज्यीय लघुकथा सम्मेलन के अवसर पर हिन्दी चेतना त्रैमासिक( मुख्य सम्पादक श्याम त्रिपाठी, सम्पादक-डॉ. सुधा ओम ढींगरा-) के लघुकथा विशेषांक का विमोचन किया । इस अवसर पर इस विशेषांक के सम्पादक द्वय सुकेश साहनी - रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु, हिन्दी पंजाबी के सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. श्याम सुन्दर दीप्ति( प्रो मैडिकल कॉलेज अमृतसर एवं सम्पादक मिन्नी त्रैमासिक पंजाबी) एवं डॉ.सूर्यकान्त नागर ( इन्दौर) भी उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ:
Post a Comment