Pages

शोध, शोध, समीक्षा तथा आलोचना की अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका शिवना साहित्यिकी का वर्ष : 9, अंक : 33 अप्रैल-जून 2024 अंक

मित्रों, संरक्षक एवं सलाहकार संपादक- सुधा ओम ढींगरा, संपादक- पंकज सुबीर, कार्यकारी संपादक- शहरयार, सह संपादक- शैलेन्द्र शरण, आकाश माथुर के संपादन में शोध, शोध, समीक्षा तथा आलोचना की अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका शिवना साहित्यिकी का वर्ष : 9, अंक : 33 अप्रैल-जून 2024 अंक अब उपलब्ध है। इस अंक में शामिल हैं- संपादकीय / शहरयार / व्यंग्य चित्र / काजल कुमार, शोध आलोचना- संदिग्ध / मनोज मोक्षेन्द्र / तेजेन्द्र शर्मा, समय के बाहर पतझर है / राजेश सक्सेना / नीलोत्पल। इन दिनों जो मैंने पढ़ा- सुधा ओम ढींगरा- पॉर्न स्टार और अन्य कहानियाँ / वीणा वत्सल सिंह, एक्स वाई का ज़ेड / प्रभात रंजन, देह गाथा / पंकज सुबीर, अनीता दुबे। पुस्तक समीक्षा- चलो फिर से शुरू करें / अनीता सक्सेना / सुधा ओम ढींगरा, पंख से छूटा / अभिषेक चटर्जी / प्रज्ञा पांडेय, थके पाँव से बारह कोस / डॉ. नीलोत्पल रमेश / नीरज नीर, सर्जक, आलोचक और कोशकार डॉ. मधु संधु / डॉ. राकेश प्रेम / डॉ. दीप्ति, आधी दुनिया पूरा आसमान / राधेश्याम भारतीय / ब्रह्म दत्त शर्मा, जंगल / नीरज नीर / अशोक प्रियदर्शी, ज़ोया देसाई कॉटेज / अनीता सक्सेना / पंकज सुबीर, अरविंद की चुनिंदा कहानियाँ / रूपसिंह चन्देल / डॉ. अरविंद, ऐ वहशते-दिल क्या करूँ / पंकज सुबीर / पारुल सिंह, देह-गाथा / गीताश्री / पंकज सुबीर, मुझे सूरज चाहिए / पारुल सिंह / आकाश माथुर, डोर अंजानी सी / मीरा गोयल / ममता त्यागी, लौट-लौट कर आते हैं परिंदे / गोविन्द सेन / राजेंद्र नागदेव, कि आप शुतुरमुर्ग बने रहें / ब्रजेश कानूनगो / शांतिलाल जैन, ब्रजेश कानूनगो चयनित व्यंग्य रचनाएँ / ओम वर्मा / ब्रजेश कानूनगो, कुछ यूँ हुआ उस रात / रतन चंद 'रत्नेश' / प्रगति गुप्ता। शिवना प्रकाशन की घोषणाएँ। नई पुस्तक- टूटी पेंसिल / हंसा दीप, सुनो नीलगिरी / शैली बक्षी खड़कोतकर, पीली पर्ची / शिवेन्दु श्रीवास्तव। शोध आलेख- डॉ. शिवेन्द्र कुमार मिश्र, कमलेश, सुनील कुमार, सना फ़ातिमा, कु. मोनिका, देवेन्द्र कुमार, शुभम कुमार, स्मृति कुमारी, डॉ. मीनाक्षी राना, माने अनिल लक्ष्मण, घनश्याम साहू, इन्दुबाला, डॉ. जागृति बहन ए पटेल, प्रकाश महादेव निकम, पिंकी देवी, कुलदीप कुमार, पिंकी, पल्लवी देवी, डॉ. रीता दूबे, डॉ. हेमंतकुमार ए पटेल, डॉ. सीमा रानी, ईशान चौहान, प्रेरणा त्यागी, लक्ष्मीकांत नागर, नागेन्द्र रावत, राजपाल सिंह नेगी, मेधा भट्ट, डॉ. मंटू कुमार साव, डॉ. पीयूष कमल, अंकित उछोली, अनुपम सिंह, नवनीत कुमार सिंह, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. पूजा, डॉ. सविता, षमीना. टी, शैलेन्द्र जाटव, अभिषेक बेंजवाल, आयुषी थलवाल, डॉ. दीप सिंह, मनीषा देवी, जितेन्द्र कुमार कुशवाहा, आशा शौग्राक्पम, राजेश कुमार, डॉ. मेरली. के.पुन्नुस, डॉ. राजेश कुमार, अमन वर्मा, प्रो. राखी उपाध्याय, अरुणिमा ए.एम, डॉ.संतोष गिरहे, अभिरामी सी जे, डॉ. गिरीश कुमार के के, डॉ. ज्योति सिंह, ममता देवी, श्वेता कपूर, रमेश वर्मा, विवेक नैथानी, सागर जोशी एवं देवेन्द्र सिंह, शिबानी राजभूषण, डॉ. ज्योति, डॉ. धीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, भाष्करानन्द पन्त, डॉ. अमित गौतम, डॉ. मनीषा, डॉ. राजेश कुमार, सौरभ कुमार सिंह, दीपक सिंह, आयुषी थलवाल, प्रो. चंद्रकांत सिंह, आशीष कुमार मौर्य। आवरण चित्र- राहुल पुरबिया, डिज़ायनिंग- सनी गोस्वामी, सुनील पेरवाल, शिवम गोस्वामी। आपकी प्रतिक्रियाओं का संपादक मंडल को इंतज़ार रहेगा। पत्रिका का प्रिंट संस्करण भी समय पर आपके हाथों में होगा।

ऑन लाइन पढ़ें-

https://www.slideshare.net/slideshow/shivna-sahityiki-april-june-2024-magazine/267443653

http://www.vibhom.com/shivna/apr_june_2024.pdf

साफ़्ट कॉपी पीडीऍफ यहाँ से डाउनलोड करें

http://www.vibhom.com/shivnasahityiki.html

फेसबुक पर- https://www.facebook.com/shivnasahityiki/

ब्लॉग- http://shivnaprakashan.blogspot.com/

0 टिप्पणियाँ:

Post a Comment