Pages

2014 का पद्मभूषण डॉ. मोटूरि सत्यनारायण पुरस्कार डॉ. सुधा ओम ढींगरा को

Dr. SUDHA OM DHINGRA

2014 का पद्मभूषण डॉ. मोटूरि सत्यनारायण पुरस्कार डॉ. सुधा ओम ढींगरा को दिया जाएगा, इसकी घोषणा दिनांक 24 अप्रैल, 2015 (शुक्रवार) को भारतीय प्रेस क्लब, नई दिल्ली में केंद्रीय हिंदी शिक्षण मंडल के माननीय उपाध्यक्ष डॉ.कमल किशोर गोयनका की अध्यक्षता में आयोजित प्रेस कॉन्फ़्रेंस में संस्थान के निदेशक प्रो. मोहन द्वारा हिन्दी सेवी सम्मान के विद्वानों के नामों की जारी की गई सूची में की गई है। पुरस्कृत विद्वानों को संस्थान की ओर से एक लाख रुपए, शॉल तथा प्रशस्ति-पत्र, भारत के राष्ट्रपति के हाथों प्रदान कर सम्मानित किया जाता है। यह सम्‍मान विदेशों में हिन्‍दी के प्रचार प्रसार के लिए बहुत उल्‍लेखनीय कार्य करने हेतु दिया जाता है। डॉ. सुधा ओम ढींगरा कैनेडा से प्रकाशित होने वाली हिन्‍दी की महत्‍त्‍वपूर्ण साहित्यिक पत्रिका हिन्‍दी चेतना की संपादक हैं। कथाकारा तथा कवयित्री डॉ. सुधा ओम ढींगरा के अभी तक चार कहानी संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं कमरा नंबर 103, कौन सी ज़मीन अपनी, वसूली तथा दस प्रतिनिधि कहानियां। साथ ही चार कविता संग्रह सरकती परछाइयां, धूप से रूठी चांदनी, सफ़र यादों का तथा तलाश पहचान की भी प्रकाशित हो चुके हैं। उनके संपादन में राष्‍ट्रीय पुस्‍तक न्‍यास से प्रवासी महिला कथाकारों की कहानियों का संकलन इतर अभी प्रकाशित हुआ है। डॉ. सुधा ओम ढींगरा को उत्‍तर प्रदेश हिन्‍दी संस्‍थान द्वारा वर्ष 2013 का विदेश प्रसार सम्‍मान तथा वर्ष 2013 हेतु ही स्‍पंदन प्रवासी सम्‍मान भी प्रदान किया जा चुका है।

2 टिप्पणियाँ:

Dr.Usha Shrivastava said...

हम सभी हिन्दी प्रेमी भारतवासियों के लिए यह अतयंत गर्व एवं खुशी की बात है कि सुधा ओम ढींगरा जी को २०१४ का पद्मभूषण डॉ. मोटूरी सत्यनारायण पुरस्कार प्रदान किया जा रहा है ! जो कार्य भारत में रहकर ज्यादातर भारतीय नहीं कर पा रहे हैं ,वह सुधा जी विदेश में कर रही हैं ! हमारी हार्दिक शुभकामना है कि वह उतरोत्तर इस क्षेत्र में प्रगति करें और भारत तथा हिन्दी का गौरव बढ़ाएं ,एवं शीघ्र ही "ज्ञान पीठ पुरस्कार "भी प्राप्त करें ! डॉ उषा श्रीवास्तव ,बेंगलोर -कर्नाटक (भारत )

Davendra Gupta said...

most deserving candidate for this award; congrtulations

Post a Comment