संरक्षक एवं प्रमुख सम्पादक श्याम त्रिपाठी , तथा सम्पादक डॉ. सुधा ओम ढींगरा के सम्पादन में कैनेडा से प्रकाशित त्रैमासिक साहित्यिक पत्रिका 'हिन्दी चेतना' का अप्रैल-जून 2014 अंक अब उपलब्ध है; जिसमें हैं डॉ. कविता वाचक्नवी का साक्षात्कार, मनमोहन गुप्ता मोनी, प्रतिभा सक्सेना , जय वर्मा, ब्रजेश राजपूत, प्रो.शाहिदा शाहीन की कहानियाँ, कहानी भीतर कहानी- सुशील सिद्धार्थ , पहलोटी किरण में रीनू पुरोहित की पहली कहानी, शशि पाधा के नवगीत, अनीता शर्मा , भूमिका द्विवेदी, दीपक मशाल , पुष्पिता अवस्थी , विकेश निझावन की कविताओं के अतिरिक्त हाइकु, प्रेम जनमेजय, कुमारेन्द्र किशोरी महेन्द्र के व्यंग्य, डॉ. सुधा गुप्ता, उपेन्द्र प्रसाद राय , पीयूष द्विवेदी ‘भारत' की लघुकथाएँ, अमर नदीम की ग़ज़लें, डॉ. विशाला शर्मा का आलेख, मीरा गोयल का संस्मरण, विश्व के आँचल से- साधना अग्रवाल साथ में पुस्तक समीक्षा- रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’, रमाकान्त राय , दृष्टिकोण- सुबोध शर्मा , विश्वविद्यालय के प्रांगण से- बेलिंडा विलियम्स, नव अंकुर- गीता घिलोरिआ, साहित्यिक समाचार, चित्र काव्यशाला, विलोम चित्र काव्यशाला, आख़िरी पन्ना और भी बहुत कुछ। यह अंक अब ऑनलाइन उपलब्ध है, पढ़ने के लिये नीचे दिये गये लिंक पर जाएँ.
- हिंदी चेतना के इस अंक को पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.
- पत्रिका को आन लाइन पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.
1 टिप्पणियाँ:
Download करने पर जनवरी-मार्च वाला अंक प्राप्त हो रहा है। जांच करें।
Post a Comment