हिन्दी चेतना के सह-संपादक पंकज सुबीर को ममता कालिया एवं मंज़ूर एहतेशाम के साथ वनमाली कथा सम्मान से अलंकृत किया गया है। तीनों कथाकारों को शॉल, श्रीफल, प्रशस्ति-पत्र एवं सम्मान निधि प्रदान कर सम्मानित किया गया। ममता कालिया एवं मंज़ूर एहतेशाम को 51 -51 हज़ार रुपए और पंकज सुबीर को 31 हज़ार रुपए भेंट किए गए।
0 टिप्पणियाँ:
Post a Comment