Pages

हिंदी चेतना - अंक अप्रैल 2013




पत्रिका का नया अंक आपके सामने है. आशा है आपको पसंद आएगा. पाठकों का स्नेह "हिंदी चेतना' का सबसे बड़ा संबल है. आपकी प्रतिक्रियाएं हमारी पूरी टीम को प्रोत्साहित करती हैं. अतः दिल खोल कर अपने मन की बात कहें. 



1 टिप्पणियाँ:

अभिमन्‍यु भारद्वाज said...

बहुत बढिया बहुत सुन्‍दर है हिन्‍दी के क्षेञ में किये गये इस तरह के प्रयासों को देखकर गर्व होता है कि आप हिन्‍दी का प्रचार प्रसार पूरे विश्‍व में कर रहे हैं
हिन्दी में टैक्नालॉजी सम्बन्धी जानकारी के क्षेञ में तेजी से उभरता ब्लॉ‍ग एक बार अवश्य पधारें
MyBigGuide

Post a Comment