Pages

'हिन्दी चेतना' के अक्तूबर अंक 'लघुकथा विशेषांक' का पुस्तक स्वरूप

मित्रो, उत्तरी अमेरिका की त्रैमासिक पत्रिका 'हिन्दी चेतना' के अक्तूबर अंक 'लघुकथा विशेषांक' को पुस्तक स्वरूप में पाठकों के सम्मुख लाने का बीड़ा अयन प्रकाशन ने उठाया। विशेषांक को किताब के रूप में लाने का 'हिन्दी चेतना' का यह प्रथम प्रयास है। दिल्ली पुस्तक मेले में अयन प्रकाशन के स्टाल नम्बर 119 और हॉल नंबर 12 में यह पुस्तक उपलब्ध होगी।


0 टिप्पणियाँ:

Post a Comment