Pages

हिंदी चेतना - अंक जनवरी २०१३




आदरणीय मित्रों, आप सबको नव वर्ष की ढेर सारी शुभकामनाएं !
श्री श्याम त्रिपाठी तथा  डॉ सुधा ओम ढींगरा के संपादन में कैनेडा से प्रकाशित त्रैमासिक साहित्यिक पत्रिका 'हिन्‍दी चेतना' का जनवरी-मार्च 2013 अंक अब उपलब्‍ध है, जिसमें हैं श्री राजेंद्र यादव का लालित्य ललित द्वारा लिया गया विशेष साक्षात्‍कार । विकेश निझावन, रीता कश्‍यप, डॉ स्‍वाति तिवारी की कहानियां । वरिष्‍ठ कहानीकार श्री नरेंद्र कोहली की लम्‍बी कहानी। हाइकु, नवगीत, कविताएं, ग़ज़लें, आलेख, लघुकथाएं, संस्‍मरण, व्‍यंग्‍य। साथ में पुस्तक समीक्षा में दस युवा कथाकारों की पुस्‍तकों पर समीक्षा, साहित्यिक समाचार, चित्र काव्यशाला, विलोम चित्र काव्यशाला और आख़िरी पन्ना ।   
नव वर्ष का स्वागत करते हुए हिंदी चेतना का यह नया अंक आपके लिए प्रस्तुत है| हमारा प्रयास है कि आपको अपनी भाषा में आपके मन की बात आप तक पहुंचाई जाए | इसमें हम कितना सफल हुए हैं, इसका पता हमको आपकी प्रतिक्रियाओं से चलता है | अतः निस्संकोच अपने मन की बात लिखें |


हिंदी चेतना के इस अंक को पढने के लिए यहाँ क्लिक करें. 
पत्रिका को आन लाइन पढने के लिए यहाँ क्लिक करें.

0 टिप्पणियाँ:

Post a Comment