Pages

पंकज सुबीर को अंतर्राष्ट्रीय इंदू शर्मा कथा सम्मान




कथा (यू के) के अध्यक्ष एवं प्रतिष्ठित मीडिया हस्ती श्री कैलाश बुधवार ने लंदन से सूचित किया है कि वर्ष 2013 के लिए अंतर्राष्ट्रीय इंदु शर्मा कथा सम्मान कथाकार, उपन्यासकार और कैनेडा की त्रैमासिक पत्रिका हिन्दी चेतना के सह संपादक श्री पंकज सुबीर को उनके सामयिक प्रकाशन से 2012 में प्रकाशित कहानी संग्रह महुआ घटवारिन और अन्य कहानियाँ पर देने का निर्णय लिया गया है। यह सम्मान उन्हें लन्दन के हाउस ऑफ कॉमन में दिया जायेगा। 
(पंकज सुबीर के अतिरिक्त Ajay NavariaManisha Kulshreshtha Prem Bhardwaj एवं विवेकानन्द के कहानी संग्रह अंतिम पाँच की दौड़ तक पहुंचे। विजेता का चुनाव करने में निर्णायकों को ख़ासी कठिनाई का सामना करना पड़ा। )

हिंदी चेतना - अंक जुलाई २०१३


मित्रों हिन्‍दी चेतना का जुलाई-सितम्‍बर 2013 अंक प्रकाशित हो गया है । साहित्‍य की सारी विधाओं को स्‍थान देने का प्रयास हिन्‍दी चेतना के संपादक मंडल ने किया है । कहानियांसाक्षात्‍कारव्‍यंग्‍य,कविताएंग़ज़लेंआलेखआपके पत्र और भी बहुत कुछ समेटे है हिन्‍दी चेतना का ये नया अंक । पढ़ें और अपनी बेबाक रायअपने अमूल्‍य सुझावों से हमें अवगत कराएं ।


हिंदी चेतना के इस अंक को पढने के लिए 'यहाँ क्लिक करें.'
पत्रिका को आन लाइन पढने के लिए 
'यहाँ क्लिक करें'.

डॉ सुधा ओम ढींगरा जी का साक्षात्कार



डॉ सुधा ओम ढींगरा जी का साक्षात्कार पंकज सुबीर जी द्वारा लिया गया। एक से एक बढ़िया और सटीक सवाल और सधे हुए स्पष्ट जवाब। पढने के लिए यहाँ क्लिक करें।

प्रेषक: अभिनव शुक्ल

"हिन्दी चेतना" का सदस्यता पत्र

कई पाठकों ने इच्छा प्रगट की थी, वे हिन्दी चेतना के सदस्य बनना चाहते हैं पर हिन्दी चेतना की पीडीऍफ़ से वे उसका सदस्यता पत्र निकाल नहीं सकते। अब आप www.shabdankan.com से "हिन्दी चेतना" का सदस्यता पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। हम भरत तिवारी जी के आभारी हैं जिन्होंने शब्दांकन में इसकी सुविधा प्रदान की।